राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अब दुनिया के 50 से ज्यादा देशों ने अमेरिका से संपर्क किया है ताकि व्यापार को लेकर बातचीत शुरू की जा सके. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को व्हाइट हाउस पहुंच रहे हैं, जहां वे इन नए टैरिफ पर चर्चा करेंगे. जापान भी जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप से संपर्क करने वाला है.